कुछ और नही जिंदगी बस ये प्यार है
प्यार देने का भी सलीका होता है
प्यार लेने का भी सलीका होता है,
जिंदगी में मुश्किलें कम तो नही
आसान करने का भी सलीका होता है ।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
दर्दे ताल्लुकात पर मैंने
कोई सवाल नही किया,
इसका मतलब ये तो नही
मैने प्यार दर्द से ही किया ।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""
दिल सुनता रहा
दिल सहता रहा ,
सब्र का सिलसिला
यू ही चलता रहा ।
*******************
हर हाल में जीने को दिल ये तैयार है
कुछ और नही जिंदगी बस ये प्यार है ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
टिप्पणियाँ
https://yourszindgi.blogspot.com