'राजीव'
शिष्ट शालीन सौम्यता के
धनी राजीव --
नम्र ,शांत ,प्रतिभाशाली
प्रकृति के राजीव --
श्लाका पुरुष ,उज्जवल भारत के
निर्माण कर्ता थे राजीव --
अहिंसा ,सहिष्णुता ,त्याग की
मिसाल लिए
सच्चे भारतीय थे राजीव --
स्नेही व्यवहार ,श्लाघनीय ,
बुलंद इरादों का व्यक्तित्व ।
झोंक दिया जीवन जिसने
बनाने को देश -समृद्ध ।
मुख पर थी सरल मुस्कानों की आभा
संघर्ष -पथ पर जीवन उस दिव्य पुरुष का ,
स्वदृष्टा चले ही जाये
नहीं होते सपने ख़तम ।
राजीव के योगदान एवं कल्पनाओ को
साकार करते रहे हम ।
टिप्पणियाँ