कुछ बूंदे कुछ फुहार


______________________________
कुछ बूंदे कुछ फुआर

तफसीर जब बेबसी का हुआ 
त्यों ही मुलाकात आंसुओ ने किया ,
आगाज़ होते किस्से गमे-तफसील के साथ 
पहले उसके अश्को ने गला रुंधा दिया । 
_______________________________
जिसके चेहरे पे थी हँसी ,
वो भी थे उदासी का सबब लिए हुए । 
कौन कहता है कमबख्त ,
है गम नही सबको घेरे हुए । 
_______________________
छेड़कर ज़िक्र तो करो 
रखकर दुखती - रग पर हाथ ,
जख्म उभरता नही फिर कैसे 
सोये हुए दर्द के साथ । 
________________________
उकता गए ज़िन्दगी तेरी सज़ा से ,
अब तो इस क़ैद से रिहा कर दे । 
_______________________
तलाशे कहाँ सुकून ऐसी जगह बता दे ,
बेवज़ह दर्द बढ़ाने की अब जगह न दे । 
___________________________

टिप्पणियाँ

Sarita sail ने कहा…
जिसके चेहरे पे थी हँसी ,
वो भी उदासी का सबब लिए हुए ।
कौन कहता है कमबख्त ,
है गम नही सबको घेरे हुए ।

वाह सुंदर
yashoda Agrawal ने कहा…
अब इस कैद से रिहा कर दे
व्वाहहहहह
बेहतरीन..
सादर
बहुत खूब ... कुछ नए अंदाज़ के शेर ...
बहुत खूब ...
बहुत सुंदर भाव ।
अनीता सैनी ने कहा…
वाह!क्या ख़ूब कहा 👌.
सादर प्रणाम आदरणीया ज्योति दीदी.आपका संदेश मिला अत्यंत हर्ष हुआ.दो बार मैंने आपको ईमेल किया 'एहसास के गुँचे'के link के साथ.शायद आप को मिला नहीं. एहसास के गुँचे का link मेरे ब्लॉग पर बुक का लोगो लगा है एक बार आप वहाँ क्लिक करे सभी साइड उपलब्ध है वहाँ.एक बार जरुर आइएगा 🙏
Meena Bhardwaj ने कहा…
बेहतरीन और लाजवाब ...बहुत सुन्दर सृजनात्मकता ।
बहुत सुनंदर भाव की सभी रचनाएँ। बधाई।
रेणु ने कहा…
उकता गए ज़िन्दगी तेरी सज़ा से ,
अब तो इस क़ैद से रिहा कर दे ।
हृदय को छुती रचना 👌👌👌👌👌
_______________________

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ दिल ने कहा

अहसास.......

एकता.....