सोमवार, 8 मार्च 2021

युग परिवर्तन

युग परिवर्तन

न तुलसी होंगे, न राम

न अयोध्या नगरी जैसी शान .

न धरती से निकलेगी सीता ,

न होगा राजा जनक का धाम .

फिर नारी कैसे बन जाये

दूसरी सीता यहां पर ,

कैसे वो सब सहे जो

संभव नही यहां पर .

अपने अपने युग के अनुसार ही

जीवन की कहानी बनती है ,

युग परिवर्तन के साथ

नारी भी यहॉ बदलती है ।

8 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

सटीक बात । लोग चाहते कि बस नारी सीता जैसी रहे । सार्थक सोच

नूपुरं noopuram ने कहा…

गागर में सागर । कह दी सारी बात ।
अनुपम ।

Sweta sinha ने कहा…

नारी के लिए समाज का दृष्टिकोण किसी युग में नहीं बदला।
बेहतरीन रचना।

सादर।

Jyoti khare ने कहा…

सुंदर सृजन
शुभकामनाएं

आग्रह है मेरे ब्लॉग को भी फॉलो करें
आभार

आलोक सिन्हा ने कहा…

बहुत सुन्दर

Anuradha chauhan ने कहा…

बहुत सुंदर रचना

Sudha Devrani ने कहा…

युग परिवर्तन के साथ नारी का बदलना जरूरी भी है
बहुत ही सुन्दर सार्थक सृजन।

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

मूल स्वभाव वही रहेगा भूमिकाएं बदलती रहेंगी.